राजेश /आशीष/ब्यूरो:-दैनिक हिमाचल न्यूज़/दाड़लाघाट
ग्राम पंचायत सेवड़ा चंडी के बड़ोग गांव में दो भालू के बच्चे एक टैंक में फंस गए जिन्हें वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर बाहर निकाला।रविवार की सुबह चंडी ब्लॉक से वन खंड अधिकारी सत्यदेव शुक्ला को सूचना मिली की चंडी बड़ोग में दो भालू के बच्चे एक टैंक के बीच में फंस गए हैं और बाहर मादा भालू ने भयावह वातावरण बना रखा है।खंड अधिकारी दानोघाट सत्यदेव शुक्ला ने वन मंडल अधिकारी कुनिहार एचके गुप्ता को सूचित किया तथा एसएचओ दाड़लाघाट जीत सिंह को भी इस घटना की तुरंत सूचना की।एसएचओ जीत सिंह की अगुवाई में एक टीम चंडी को रवाना हुई।उधर शिमला से वन्य प्राणी रेस्क्यू टीम जिसमें 2 डॉक्टर तथा तीन वन खंड अधिकारी विनय कुमार की अगुवाई में चंडी पहुंची।वहां पहुंचकर उन्होंने देखा टैंक में लगभग डेढ़ फुट पानी के मध्य भालू के बच्चे चीखें मार रहे थे और बाहर मादा भालू रेस्क्यू टीम के कार्य में बाधा डाल रही थी वह भय के कारण टैंक के समीप नहीं जा पा रहे थे अंततः,उन्होंने जोखिम उठाते हुए एक सीढ़ी जैसे कैसे टैंक में डाली और दोनों भालू के बच्चे सीढ़ी को लांघकर एकदम बाहर निकले और अपनी मां के साथ जंगल में चले गए।वन मंडल अधिकारी कुनिहार एचके गुप्ता ने इस घटना की पुष्टि की है।