ब्यूरो:-दैनिक हिमाचल न्यूज/दाड़लाघाट
सब उपमंडल के अंर्तगत दी कुर्गन लैंड लूजर सोसाइटी मांगू के चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुए।सोसायटी के महासचिव कुलदीप पुरी ने बताया कि चुनाव में कुल 5 वार्ड बनाए गए थे,जिसमे एक नंबर वार्ड से रत्नचंद,दो नंबर वार्ड से जितेंद्र कुमार,वार्ड नंबर 3 से दिलीप कुमार,वार्ड नंबर चार से मदनलाल व वार्ड नंबर 5 से करमचंद विजय घोषित किए गए।इसमे रतन चंद को प्रधान पद तथा उप प्रधान पद के लिए मदनलाल को चुना गया व कोषाध्यक्ष पद पर दिलीप कुमार तथा जनरल सचिव पद पर जितेंद्र कुमार और सदस्य करमचंद को बनाया गया।नवनियुक्त प्रधान रत्न चंद ने कहा कि सोसाइटी के सभी सदस्यों का उन्हें प्रधान बनाने पर धन्यवाद व्यक्त किया।उन्होंने कहा कि वह सभी को साथ लेकर निष्ठा व मेहनत से कार्य करेंगे।