ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- ग्राम पंचायत साई का एक प्रतिनिधिमंडल आज पंचायत प्रधान हरीराम ठाकुर की अध्यक्षता में जल शक्ति विभाग अर्की की अधिशाषी अभियंता कंचन शर्मा से मिला।

इस मौके पर उन्होंने एक ज्ञापन सौंपकर उन्हें पानी की समस्या से अवगत करवाया । प्रधान हरीराम ठाकुर ने कहा कि उनकी पंचायत साई में पानी की किल्लत चल रही है । जिस वजह से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ।

उन्होने विभाग से आग्रह किया कि गर्मी का मौसम शुरू होने वाला है जिसको देखते हुए लोगों की पानी की समस्या को जल्द से जल्द दूर किया जाए । इस दौरान अधिशाषी अभियंता कंचन शर्मा ने प्रतिनिधि मण्डल को आश्वासन दिया की जल्द की पेयजल आपूर्ति को सुचारू कर दिया जाएगा। इस मौके पर रणजीत ठाकुर,नन्दलाल ठाकुर,जगदीश ठाकुर,किशोरी लाल,अनुज गुप्ता,गोपाल शर्मा,प्रताप सिंह,लेखराम व दिनेश ठाकुर सहित अन्य लोग मौजूद रहे ।

