ब्यूरो दैनिक हिमाचल न्यूज:- सिरमौर जिला के पुलिस थाना संगड़ाह के अंतर्गत आने वाले गांव घंडूरी की महिलाओं ने एक ढाबा व छोटी दुकान चलाने वाले शख्स की अवैध शराब की 5 पेटियां फोड़ डाली।

महिला मंडल प्रधान जमना देवी व अर्चना, नीलम तथा नेहा आदि सदस्यों के अनुसार गांव में नशाबंदी लागू करने की सूचना उन्होंने सबको 6 माह पहले दे दी थी, मगर खुद को पुलिस व बड़े लोगों का जानकार बताने वाला यह दबंग शख़्स बाज नहीं आ रहा था। उन्होंने कहा कि रविवार को मासिक बैठक के दौरान जैसे ही उन्होंने पुलिस को फोन किया, कुछ ही देर में आरोपी को पता चल गया और उसने अवैध शराब अपने ढाबेनुमा दुकान से घर में शिफ्ट करना शुरू कर दी। इस पर महिलाओं का ग़ुस्सा भड़क गया और उन्होंने पेटियां व बोतलें फोड़ डाली।
महिलाओं ने आरोप लगाया कि शराब पीने से कईं परिवार बर्बाद हो रहे हैं और समाज मे नशे की प्रवृत्ति बढ़ रही है। उधर डीएसपी मुकेश डडवाल के अनुसार पुलिस टीम के घटनास्थल पर पहुंचने तक महिलाओं ने सारी बोतलें तोड़ डाली थी। भविष्य में उनसे सहयोग व पुलिस के पंहुचने का इंतजार करने की अपील की गई है।



