ब्यूरो/दैनिक हिमाचल न्यूज़/दाड़लाघाट
पुलिस थाना दाडलाघाट के अंतर्गत एक व्यक्ति के साथ गाली गलौज तथा जान से मारने की धमकी को लेकर मामला दर्ज हुआ है।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मदनलाल पुत्र नत्थू राम गांव मांगू ने पुलिस को शिकायत दी है कि जब बीते दिन शाम को रमेश कुमार की दुकान पर कुछ सामान लेने गया तो वहां लीलाधर ने इसे गाली-गलौज करनी शुरू कर दी तथा गले से पकड़ कर मारपीट करने की कोशिश की।इसके पश्चात इसका भाई भी आया और उसने भी मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी।डीएसपी प्रताप सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि शिकायत के अनुसार मामला दर्ज कर लिया है तथा आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।