ब्यूरो/दैनिक हिमाचल न्यूज़/दाड़लाघाट
ग्राम पंचायत दाड़लाघाट में हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना के अंतर्गत आने वाले पात्र लाभार्थियों को मुफ्त गैस कनेक्शन वितरित किए गए।यह कार्यक्रम निरीक्षक खाद्य आपूर्ति विभाग अर्की अरविंद पदम की देखरेख में आयोजित किया गया।इस स्कीम के अधीन लगभग 55 पात्र लाभार्थियों ने गैस कनेक्शन प्राप्त करने हेतु आवेदन किए थे।खाद्य आपूर्ति विभाग के निरीक्षक अरविंद पदम ने बताया कि सरकार द्वारा चलाई जा रही इस योजना का लाभ सभी पात्र अभ्यर्थियों को दिया जा रहा है।अतः सभी पात्र अभ्यर्थियों को इस योजना का लाभ उठाना चाहिए।इस कार्यक्रम में उनके साथ पूर्व पंचायत प्रधान सुरेंद्र शुक्ला,खाद्य आपूर्ति विभाग के सहायक मनोज कुमार,पंचायत सदस्य ललित तथा गैस एजेंसी दाड़ला के प्रभारी हरीश शर्मा उपस्थित रहे।