ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- प्रदेश युवा कांग्रेस के सचिव अधिवक्ता भीम सिंह ठाकुर ने केंद्र सरकार द्वारा रसोई गैस सिलेंडर व कमर्शियल सिलेंडर कीमतों में किए गए इजाफे की कड़ी निंदा की है!
उन्होंने कहा की गैस की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी से उपभोक्ताओं में काफी निराशा हो गुस्सा है! होली के त्यौहार से ठीक पहले केंद्र सरकार ने महंगाई का तगड़ा झटका घरेलू गैस उपभोक्ताओं को दिया है ,और साथ में कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में भी बंपर बढ़ोतरी की गई है ।
घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में लगभग ₹50 का इजाफा किया गया है ,जोकि सरासर गलत है! ठाकुर ने कहा कि जहां एक तरफ अभी उपभोक्ता करो ना महामारी के भयानक दौर से निकले हैं व लगातार बढ़ती महंगाई से परेशान है लेकिन बावजूद इसके त्यौहार सीजन से ठीक पहले गैस सिलेंडर का दाम बढ़ाना आम जनमानस के दैनिक जीवन पर कड़ी चोट है!