अल्ट्राटेक सीमेंट उद्योग बागा से जुड़े ट्रक ऑपरेटर्स ढुलाई भाड़ा कम करने के लिए तैयार नहीं।

ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- सोलन जिले के बागा स्थित अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी बागा में जुड़े ट्रक ओपेरट्स ढुलाई भाड़ा कम करने के लिए तैयार नही है।इनका कहना है कि अल्ट्राटेक ने 41 पैसे मालभाड़ा कटौती करने की अधिसूचना शनिवार को जारी कर दी।जो बागा के ट्रक ओपेरट्स को मंजूर नहीं है।अदाणी कंपनी की तरह ही अल्ट्राटेक कंपनी अब प्रति किलोमीटर प्रति मीट्रिक टन 10.30 रुपये भाड़ा देगी।वहीं मैदानी क्षेत्रों में 5.15 रुपये ही दिया जाएगा।इससे पूर्व अल्ट्राटेक बागा के ट्रक ओपेरट्स को 10.71 रुपये मालभाड़ा दिया जा रहा था।रविवार को शालुघाट में अल्ट्राटेक ऑपरेटर समन्वय समिति बागा के ट्रक ओपेरट्स की एक आपातकालीन बैठक शालुघाट में हुई।

बैठक की अध्यक्षता सभा के समन्वय समिति के अध्यक्ष कैप्टन भगत राम ने की।बैठक में सदस्यों ने कहा कि अदाणी सीमेंट कंपनी के बाद अब अल्ट्राटेक कंपनी ने भी सीमेंट ढुलाई भाड़ा कम करने को लेकर फैसला लिया है,इसको लेकर ट्रक ओपेरट्स ने बैठक में विरोध किया।ट्रक ऑपरेटरों ने कंपनी के किराये में कटौती के फैसले को भी नामंजूर कर दिया।अल्ट्राटेक समन्वय समिति के महासचिव दौलत सिंह ठाकुर ने कहा कि आज शालुघाट में विभिन्न सभाओं की आपात बैठक हुई।बैठक में सदस्यों ने कहा कि ट्रक ओपेरट्स की सहमति के बिना कंपनी ने नया मालभाड़ा लागू कर दिया,जो परिवहन सभाओं को मंजूर नहीं है।उन्होंने कहा कि अब 27 फरवरी सोमवार को शालूघाट में 11 बजे बैठक बुलाई गई है।इसमे समस्त समन्वय समिति के सदस्य और ट्रक ऑपरेटर शामिल होंगे।बैठक में अगली रणनीति तैयार करने को लेकर भी विचार किया जाएगा।इस मौके पर सुरजीत सेन,संजीव शर्मा,चमन लाल,परमानंद,कैप्टन सुरेंद्र कुमार सहित विभिन्न सभाओं के ट्रक ओपेरट्स मौजूद रहे।

काबिले गौर रहे कि दाड़लाघाट स्थित अंबुजा सीमेंट में मालभाड़े दरें औसतन वार्षिक 30 हजार किलो मीटर गाड़ी चलने पर तय किये गए है,वही ऑपरेटरों का कहना है कि अल्ट्राटेक सीमेंट बागा में एक गाड़ी औसतन वार्षिक दस से 12 हजार किलोमीटर गाड़ी चल पाती है,जिससे दाड़लाघाट के मालभाड़े बागा स्थित अल्ट्राटेक सीमेंट कारखाने के लिए उचित नही है।अल्ट्राटेक सीमेंट कारखाने में वापिसी माल ढुलान प्राइवेट ट्रांसपोर्टर के माध्यम से होने के कारण वापसी का किराया भी कम मिलता है,वही अंबुजा सीमेंट कारखाने में वापिसी माल ढुलान 100 प्रतिशत कंपनी से कंपनी में होती है व वापसी किराए का 60 प्रतिशत मिलता है।

उधर,अल्ट्राटेक सीमेंट प्रबंधन में कार्यरत सभी सभाओं के प्रतिनिधियों ने कंपनी प्रबंधन को एक पत्र लिखकर कहा है कि सीमेंट उद्योग में कार्यरत सभाओं के प्रतिनिधियों को कंपनी प्रबंधन द्वारा मेल द्वारा भेजा गया मालभाड़ा सभा को मान्य नहीं है,अगर कंपनी इस को लेकर वार्ता करना चाहती है,तो सभा वार्ता के लिए तैयार है,जब तक सभा व कंपनी की कोई वार्ता नही हो जाती व वार्ता में कोई निर्णय नही हो जाता है,तब तक कोई भी नया भाड़ा लागू न करें,ताकि ढुलाई कार्य सुचारू रूप से चलाया जा सके।

LIC

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page