बड़ोग गांव की दीपाली ठाकुर के हाथ के हुनर ने भरा नया रंग,, कुरुक्षेत्र युनिवर्सिटी की आर्ट गैलरी में 27 फ़रवरी से लगेगी चित्रकला प्रदर्शनी।

ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- अर्की तहसील की दीपाली ठाकुर की चित्रकला की प्रदर्शनी कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी की आर्ट गैलरी में 27 फरवरी से 1 मार्च तक प्रदर्शित होगी। दीपाली ठाकुर अर्की उपमंडल के बड़ोग गांव के मानक चंद की बेटी हैं,जोकि कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी से फाइन आर्ट्स में एमए के फाइनल सेमेस्टर में है।

इन्होंने अपनी दस जमा दो तक की पढ़ाई अर्की कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला से पूरी की है।उसके बाद स्नातक की डिग्री सोलन डिग्री कॉलेज से पूरी की। बाद में दीपाली ठाकुर ने हिमाचल व कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी दोनों जगह की एंट्रेंस में मास्टर्स के लिए टॉप किया। जिसमें से दीपाली ने कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी को चुना। वर्तमान में दीपाली बड़े-बड़े कलाकारों के साथ कार्य कर रही हैं ।

उनकी 30 से ज्यादा पेंटिंग्स स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के सोलन हेड ऑफिस में भी लगी हुई है। इसके अलावा कुरुक्षेत्र में गत वर्ष हुए गीता महोत्सव में भी इनकी वॉल पेंटिंग चर्चा का विषय रही। दीपाली ठाकुर पेंटिंग से संबंधित विभिन्न आयोजनो में जज की भूमिका भी निभा चुकी है। बेटी है अनमोल और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की इस घड़ी में जब इस तरह से संयुक्त परिवारों की बेटियां उच्च शिक्षा प्राप्त कर कर मुकाम हासिल करती हैं तो लगता है कि वास्तव में ही सरकार की यह नारे अब सफल होने शुरू हो गए हैं।


कल्पनाशीलता एवं त्वरित निर्णय इनकी सबसे बड़ी ताकत है जिसके बलबूते यह अपनी पेंटिंग्स में हमेशा ही कुछ ना कुछ नया करती हैं। एमए करने के बाद दीपाली का इसी क्षेत्र में पीएचडी करने का लक्ष्य है।वर्तमान में दीपाली ठाकुर हिमाचल फिल्म सिटी की डायरेक्टर भी है, जिसमें उनका सपना हिमाचल प्रदेश में फाइन आर्ट्स की यूनिवर्सिटी खोलने का है।

LIC

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page