ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज (शिमला):- भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष गौरव कश्यप ने कहा कि शिमला के अनाडेल वार्ड में गोल पहाड़ी रोड पर अवैध डंपिंग माफिया सक्रिय रूप से काम कर रहा है।
उन्होंने प्रेस के माध्यम से जानकारी देते हुए कहा कि पहले तो यह माफिया केवल रात को काम करता था पर अब तो हदें पार हो गई है , रेलिंग तोड़कर दिन-दहाड़े सुबह-शाम यहां पर डंपिंग हो रही है और पूरे शिमला शहर में जहां भी निजी निर्माण कार्य चल रहा है वहां का मलवा लाकर यहां यह डंपिंग माफिया इसको अनाडेल वार्ड में फेंक रहा है।
गौरव कश्यप ने बताया कि इस विषय मे डीएसपी विजय रघुवंशी को कॉल करके शिकायत भी दर्ज करवाई है और उन्होंने कहा कि अगर इसी प्रकार ही काम चलता रहा तो हमारे जंगल पूर्ण रूप से खराब हो जाएंगे।
उन्होंने चिंता प्रकट करते हुए कहा कि आज इस डंपिंग माफिया को किसी भी प्रकार का डर नहीं है, ना पुलिस का ना प्रशासन का ना जनता का।