ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- भाजपा मंडल अर्की की मासिक बैठक आज पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस अर्की में मण्डल उपाध्यक्ष सन्त राम ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित की गई । बैठक में प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष रत्नसिंह पाल व पूर्व विधायक गोविन्द राम शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे।
बैठक का मुख्य एजेंडा हस्ताक्षर अभियान था । जिसमें प्रदेश कांग्रेस सरकार द्वारा अर्की विधान सभा में भाजपा सरकार द्वारा पहले खोले गए विभिन्न विभागों की अधिसूचनाओं को रद्द करने के विरोध में भाजपा अर्की मण्डल द्वारा हस्ताक्षर अभियान शुरू किया।
बैठक में प्रदेश, ज़िला, मण्डल,मोर्चें व त्रिदेवों तथा कार्यकर्ताओं ने भाग लिया । बैठक में रतन सिंह पाल,गोविन्द राम शर्मा के अलावा महामंत्री यश पाल कश्यप, बालक राम शर्मा, आशा परिहार, दलीप पाल, बाबू राम ठाकुर, संतराम कौंडल,पुरषोत्तम,रमेश ठाकुर,प्रेम चोपड़ा, संतराम भारद्वाज, सहित बहुत से कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।