ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- उप निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा सोलन ने जानकारी देते हुए बताया कि हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा उप निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा ज़िला सोलन के माध्यम से कनिष्ठ बुनियादी अध्यापकों (जे.बी.टी) के 16 पदों की बैच वाइज़ अनुबंध आधार पर भर्ती की जा रही है।
उन्होंने बताया कि इन पदों के लिए काउंसलिंग 04 मार्च, 2023 को प्रातः 10ः30 बजे डाईट सोलन के कार्यालय में होगी। उन्होंने कहा कि सामान्य वर्ग के 2011 के बैच के लिए 06 पद, अनुसूचितजाति वर्ग के 2013 के बैच के लिए 05 पद, अनुसूचित जनजाति वर्ग के 2009 के बैच के लिए 01 पद, अन्य पिछड़ा वर्ग के 2011 बैच के लिए 02 पद तथा आर्थिक पिछड़ा वर्ग के 2011 बैच के लिए 01 पद के लिए काॅउन्सलिंग की जाएगी।
उन्होंने कहा कि उम्मीदवार दसवीं, आवश्यक योग्यता प्रमाणपत्र (जे.बी.टी/बी.एड.), शिक्षक योग्यता परीक्षा जे.बी.टी (टी.ई.टी) प्रमाणपत्र, अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/अन्य पिछड़ा वर्ग अधिकृत प्रमाण पत्र, हिमाचली प्रमाण पत्र, नवीनतम पासपोर्ट साइज एक फोटो, रोज़गार कार्यालय का पंजीकरण पत्र, चरित्र प्रमाण पत्र तथा अधिसूचित पिछड़ा क्षेत्र/पंचायत से सम्बन्धित प्रमाण पत्र, एक हेक्टेयर से कम भूमि परिवार/भूमि हीन परिवार एनसीसी/राष्ट्रीय स्तर के खेल में पदक विजेता सम्बन्धित प्रमाण पत्र, बीपीएल वार्षिक आय प्रमाण पत्र, विधवा/तलाकशुदा/अकेली महिला सम्बन्धित प्रमाण पत्र, एकल बेटी/अनाथ सम्बन्धित प्रमाण पत्र, सरकारी/अर्ध-सरकारी में पांच साल तक के काम करने का सम्बन्धित पद का अनुभव सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी, दस्तावेज लाना सुनिश्चित करें।
अधिक जानकारी के लिए सोलन स्थित उप निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा के कार्यालय दूरभाष नम्बर 01792-230440 पर सम्पर्क किया जा सकता है।