रावमापा सरयाँज में ओजोन संरक्षण जागरूकता के लिए आयोजित हुई प्रतियोगिताएं।

ब्यूरो/दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सरयांज में प्रधानाचार्य प्रेम लाल नेगी की अध्यक्षता में ओजोन परत संरक्षण के प्रति विद्यार्थियों को जागरूक करने के लिए नारा लेखन,निबंध लेखन व चित्रकला प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं।इस दौरान प्रतियोगिताएं इको क्लब प्रभारी हेमराज व एनएसएस प्रभारी दीपक ठाकुर के मार्गदर्शन में माध्यम से आयोजित की गईं।जूनियर वर्ग में नारा लेखन में कक्षा सातवीं से करुणा व निशान्त ने चित्रकला में प्रथम स्थान प्राप्त किया।सेकेंडरी वर्ग में कक्षा दसवीं से मोहित सहगल ने चित्रकला में,मनीष ने निबंध लेखन व तुषार ने नारा लेखन में प्रथम स्थान प्राप्त किया।सीनियर सेकेंडरी वर्ग में ने कक्षा ग्यारवीं की छात्रा मनिषा ने निबंध लेखन में प्रथम व अदिति ने चित्रकला में प्रथम स्थान प्राप्त किया।प्रधानाचार्य प्रेम नेग ने वर्चुअल माध्यम से सभी प्रतिभागियों का हौसला बढ़ाया व उन्हें शुभकामनाएँ दी।

LIC

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page