ब्यूरो // दैनिक हिमाचल न्यूज :-
सोलन वन वृत्त में वन रक्षकों की भर्ती के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा 21 सितम्बर से 08 अक्तूबर, 2021 तक पुलिस ग्राउन्ड सोलन में आयोजित की जाएगी। यह जानकारी वन वृत्त सोलन के अरण्यपाल ई. विक्रम ने आज यहां दी।
ई. विक्रम ने कहा कि सोलन वन वृत्त में वन रक्षकों के 21 पदों पर भर्ती के लिए 19 अगस्त, 2021 तक आवेदन आमन्त्रित किए गए थे। भर्ती के लिए आॅनलाइन माध्यम से कुल 11343 आवेदन प्राप्त हुए हैं।
उन्होंने कहा कि पात्र अभ्यर्थी अपने प्रवेश पत्र वन विभाग की वैबसाईट http://forp.hp.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि यदि अभ्यर्थी को प्रवेश पत्र डाउनलोड करने में किसी परेशानी का सामना करना पड़ता है ते वे सोलन वन वृत्त के दूरभाष नम्बर 01792-292161 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
.0.