ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- हिमाचल प्रदेश पेंशनर्ज फेडरेशन की मासिक बैठक आठ फरबरी को अर्की के सामुदायिक भवन के प्रांगण में सुबह 11 बजे आयोजित की जाएगी। यह बैठक खण्ड़ के प्रधान मदन लाल गर्ग की अध्यक्षता में आयोजित की जाएगी।
बैठक की जानकारी देते हुए फेडरेशन के प्रेस सचिव रोशन लाल वर्मा ने कहा कि इस बैठक में जिला के प्रधान जयनन्द शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। उन्होंने कहा कि इस बैठक में पेंशनर्ज की समस्याओं पर चर्चा करके उनके समाधान किया जाएगा। उन्होंने सभी पेंशनर्ज से बैठक में उपस्थित रहने की अपील की है।