ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज :- हिमाचल के जिला चम्बा की औड़ा पंचायत के मियाड़ी गला में एक व्यक्ति की पैर फिसल कर गिरने से मौत हो गई।
उक्त व्यक्ति की पहचान दर्शन (44) पुत्र दुलो राम निवासी गांव पुघेर डाकघर साच जिला चम्बा के रूप में हुई है पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। दर्शन क्लर्क के पद पर तैनात था। मंगलवार को सुबह वह घर से ड्यूटी पर निकला था, लेकिन मियाड़ी गला के पास पहुंचा तो अचानक उसका पैर फिसल गया और वह औंधे मुंह गिर पड़ा। इससे उसे काफी चोटें आईं। उसके चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और परिजनों को सूचित किया। परिजनों ने उसे तुरंत मेडिकल काॅलेज एवं अस्पताल चम्बा पहुंचाया। यहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद पुलिस की टीम ने शव को कब्जे में लिया और परिजनों के बयान दर्ज करने के बाद सीआरपीसी 174 के तहत कार्रवाई अमल में लाई। एसपी अभिषेक यादव ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। (साभार: सूत्र)