ब्यूरो// दैनिक हिमाचल न्यूज :- कुनिहार में भारतीय राज्य पैन्शनर्ज महासंघ के वरिष्ठ पदाधिकारियों की विशेष बैठक प्रदेश महामंत्री इंद्रपाल शर्मा की अध्यक्षता में हुई।
बैठक में 15सितंबर 2021को दोपहर 2बजे न्यू बस स्टैंड कुनिहार के एवर ग्रीन होटल में कुनिहार यूनिट की बैठक बुलाये जाने का निर्णय लिया गया। जिसमें कि पेंन्शनरो की विभिन मांगो पर चर्चा की जायेगी तथा गत दिनो मण्डी में आयोजित की गई बैठक में लिये गये निर्णयो पर चर्चा होगी।बैठक में जिला संघ के महामंत्री श्यामा नंद शान्डील,कुनिहार यूनिट के प्रधान ओंम प्रकाश भारद्वाज,महामंत्री मनीराम ,जिला सचिव ओंम् प्रकाश गर्ग,प्रेस सचिव आर,पी,जोशी,ठाकुरदत मैह्ता,एस,पी,शर्मा,जसवंत सिंह,बाबु राम तंवर,उपस्थित रहे ।
