ब्यूरो // दैनिक हिमाचल न्यूज :- अर्की थाना में करीब दो करोड़ की ठगी को लेकर सरयांज पंचायत के बुईला गांव के एक व्यक्ति द्वारा मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मस्तराम पुत्र शेर सिंह निवासी गांव बुईला डाकघर सरयांज ने पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई है कि पिपलूघाट में एक बंगाली डाक्टर अपना क्लीनिक चलाता है । शिकायतकर्ता का कहना था कि कुछ दिन पूर्व डा. बंगाली के निवास स्थान पर कोलकाता से कुछ लोग आए हुए थे । उक्त व्यक्तियों में से एक का परिचय एक फाईनेंस कंपनी के एमडी के रूप में करवाया । डा. बंगाली ने उसे व गांव के अन्य लोगों को बताया कि वह उक्त व्यक्ति की कंपनी में काफी पैसा निवेश कर चुका है तथा अच्छा मुनाफा कमा चुका है । उसने उसे व अन्य लोगों को भी उक्त व्यक्ति की कंपनी में निवेश करने हेतू उकसाया । शिकायतकर्ता का कहना था कि उसने व उसके रिश्तेदारों तथा गांव के अन्य लोगों ने डा. बंगाली तथा उक्त व्यक्ति के उकसाने पर लगभग दो करोड़ का निवेश कर दिया । शिकायतकर्ता ने बताया कि अकेले उसने ही उक्त व्यक्ति की कंपनी में लगभग पंद्रह लाख रू निवेश किए हैं ! परंतु उक्त कंपनी का एमडी शिकायतकर्ता सहित अन्य सभी लोगों के सारे पैसे लेकर फरार हो चुका है ।
डीएसपी प्रताप सिंह ठाकुर ने पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन आरंभ कर दी गई है ।