ब्यूरो/दैनिक हिमाचल न्यूज़/दाड़लाघाट
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चंडी अर्की के स्टाफ ने विद्यालय के प्रांगण में स्वच्छ पर्यावरण सुनिश्चित करने हेतु एवं विद्यालय के सौंदर्य करण हेतु पौधारोपण किया।प्रधानाचार्य भूपेंद्र गुप्ता ने बताया कि प्रत्येक स्टाफ सदस्य ने यह संकल्प लिया की जो भी पौधे उनके द्वारा लगाए गए वे उनका रखरखाव पर विशेष ध्यान रखेंगे।स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष टेकचंद ने भी पौधारोपण के कार्य में अपनी सहभागिता सुनिश्चित की और यह विश्वास दिलाया की वह अधिक से अधिक छात्रों और अभिभावकों को इस पुनीत कार्य के लिए प्रेरित करते रहेंगे।पाठशाला के एनएसएस और इको क्लब के प्रभारियों ने इस कार्य में अपनी सहभागिता सुनिश्चित की।इन पौधों का प्रबंध पाठशाला की इको क्लब की ग्रांट में से किया गया।प्रधानाचार्य भूपेंद्र गुप्ता ने इस पुनीत कार्य के लिए सब का आभार व्यक्त किया।इस अवसर पर रामस्वरूप,चंदू राम सिमर,ओम प्रकाश,अमित कुमार, दिनेश कुमार,शांता देवी,हेमलता, नीलम कुमारी,सरला देवी,अनिल कुमार,उपेंद्र पाल,गीताराम,पवन कुमार,अर्चना कुमारी,कमल कांत,राकेश कुमार,देवेंद्र कुमार,भास्करानंद,रिया,खेमचंद और अन्य ने पौधारोपण के कार्य में बढ़ चढ़कर भाग लिया।