सूत्र :-कोरोना महामारी को लेकर फिर से चौंकाने वाली खबर है। कोरोना महामारी ने चीन में फिर से अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया है। सूत्रों के अनुसार देश के कई हिस्सों में कोरोना बेकाबू होता जा रहा है।

हालात इतने खराब हो चुके हैं कि अस्पतालों में मरीजों को बेड तक नहीं मिल रही। हर दिन भारी तादात में लोगों की कोरोना से मौत हो रही है। आलम यह है कि शवों के अंतिम संस्कार तक के लिए जगह नहीं मिल रही। डर के मारे लोग घरों में कैद हो गए हैं, सड़को पर सन्नाटा पसरा हुआ है। दावा किया जा रहा है कि साल 2023 में चीन में हालात और बिगड़ सकते हैं और लाखों लोग मौत के मुंह में जा सकते हैं।

चीन ही नहीं बल्कि दुनिया के कई देशों में एक बार फिर कोरोना के मामले तेजी से बढ़ना शुरू हो गए हैं। जापान, दक्षिण कोरिया, ब्राजील, अमेरिका जैसे देशों में भी बीते कुछ दिनों से कोरोना के मामलों में इजाफा हुआ है। चीन में फैले कोरोना के कहर से भारत की भी चिंताएं बढ़ गई हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार देश के स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने बुधवार को देश के हालात की समीक्षा के लिए बैठक बुलाई है।




