ब्यूरो/दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट
सब उपमंडल के अंर्तगत युवा किसान क्लब दाड़ला मोड़ की बैठक आयोजित की गई।जिसमें क्लब के चुनाव रमेश शुक्ला की अध्यक्षता में करवाए गए।जिसमे सर्वसम्मति से कार्यकारिणी का गठन किया गया।कार्यकारिणी में प्रधान पद के लिए सत्य प्रकाश गौतम को चुना गया। वही श्याम लाल शर्मा को वरिष्ठ उपप्रधान,जबकि उप प्रधान पद के लिए अमर शर्मा को व हेमराज शर्मा को महासचिव बनाया गया।वही कोषाध्यक्ष के लिए कुलदीप शर्मा व लेखाकार के लिए रमेश शुक्ला और मुख्य सलाहकार में सुरेश शुक्ला,श्याम लाल शर्मा,भूपेंद्र गांधी व धर्म चंद शर्मा को नियुक्त किया गया।इसके अलावा कार्यकारिणी में राजेश,प्रकाश,चमन,हेमराज,काकू,अशोक व नरेंद्र को चयनित किया गया।प्रधान नियुक्त किए जाने पर सत्य प्रकाश गौतम ने कहा कि उन पर विश्वास जता कर जो जिम्मेदारी दी गई है उसे वह सच्ची निष्ठा से पूरा करेंगे।