दावटी पंचायत के शिवनगर व शावग में चोरों ने मन्दिर में चोरी कर नगदी पर किया हाथ साफ

ब्यूरो//दैनिक हिमाचल न्यूज :- अर्की उपमंडल की ग्राम पंचायत दावटी में चोरी करने की वारदात सामने आई है।पंचायत दावटी के गांव शिवनगर में विगत शनिवार व शावग में रविवार को अज्ञात चोरों ने मंदिर में चोरी कर वहां पर रखें दान पात्र से नकदी पर हाथ साफ कर लिया है।

प्रतीकात्मक छायाचित्र

इसकी जानकारी देते हुए पंचायत प्रधान इंद्रा शर्मा ने बताया कि विगत शनिवार की रात को शिवनगर के शनि मंदिर में चोरों ने मंदिर में रखे दान पात्र को तोड़कर उससे पैसे निकाल दिए है।वहीं गांव शावग में रविवार को शिव मंदिर में अज्ञात चोरों ने मेन गेट का ताला तोड़कर मंदिर में दान पात्र से पैसे चुराए हैं।इंद्रा शर्मा ने बताया कि गांव शावग व शिवनगर के स्थानीय लोगों ने चोरी की घटना की सूचना व शिकायत पुलिस थाना अर्की को दे दी है।

उन्होंने पुलिस विभाग से आग्रह किया है कि जल्द से जल्द गांव में हुई चोरी की घटना के चोरों को जल्द से जल्द पकड़ा जाए व उनके खिलाफ उचित कार्यवाही की जाए।उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि लोग सतर्क होकर इलाके में रहे।अगर किसी को भी किसी के ऊपर कोई अंदेशा लगता है तो उसकी सूचना पंचायत को दे।उन्होंने कहा कि इस तरह की घटना भविष्य में ना हो इसके लिए पंचायत का सहयोग करें।उधर,एसएचओ अर्की गोपाल सिंह ने बताया कि पंचायत शावग व शिवनगर के लोगों का शिकायत पत्र आया है और पुलिस ने मौके पर जाकर जांच कर रही है।

LIC

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page