दैनिक हिमाचल न्यूज़,ब्यूरो ।
कुनिहार:-आजादी के अमृतोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत व शिक्षक दिवस के मौके पर रविवार को जाबल झमरोट पँचायत के रिवीं गांव के यूथ क्लब द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्यातिथि जाबल झमरोट पँचायत प्रधान सीमा कौशल व उपप्रधान राजीव ठाकुर विशेष अतिथि उपस्थित हुए। यूथ क्लब द्वारा सबका फूलमालाओं के साथ स्वागत किया गया। मुख्यातिथि ने सबसे पहले ध्वजारोहण किया व उसके बाद क्लब द्वारा आयोजित पौधा रोपण कार्यक्रम में भाग लेकर पौधा रोपण किया। मुख्यातिथि ने गांव के युवाओं का स्वच्छता ,पौधरोपण व अन्य सामाजिक कार्यक्रमों में बढ़चढ़ कर भाग लेने की सराहना की। आज शिक्षक दिवस पर प्रशिद्ध शिक्षाविद महान दार्शनिक ,पूर्व राष्ट्रपति सर्व पल्ली राधा कृष्ण को याद कर उनके द्वारा किए सराहनीय कार्यो को याद किया गया व उनके चित्र पर फूल अर्पित किए गए।
युवक मण्डल द्वारा मुख्यातिथि से युवक मण्डल के लिए एक कमरा बनवाने की मांग की गई। जिसके लिए प्रधान द्वारा युवक मण्डल का कमरा बनवाने का आस्वासन दिया गया।
इस अवसर पर युवक मंडल प्रधान संदीप भारद्वाज, परीक्षित भारद्वाज, दिवेश भारद्वाज, पुनीत भारद्वाज, शुभम जोशी, सुभाष भारद्वाज, मनोज भारद्वाज, हेमंत शर्मा, योगेश शर्मा ,विनय शर्मा, मुकेश शर्मा, अखिल भारद्वाज, केडी भारद्वाज, मदन भारद्वाज, सुनील भारद्वाज, नरेश जोशी, सतीश शर्मा,कैलाश भारद्वाज,कमल किशोर,बाबूराम भारद्वाज चेतराम, अक्षु, मोंटी, जतिन, यतीन अभिषेक, वान्या भारद्वाज ,भानु भारद्वाज, कावेरी, मीरा, मंजू ,हेमा शर्मा, आशा, निमिषा अर्पिता, परी, पीहू ,दक्ष ,आरव सरला, कुसुमा, गीता , कांता आदि मौजूद रहे।