दैनिक हिमाचल न्यूज़,ब्यूरो ।
कुनिहार:- रविवार को पुलिस पेंशनर वेलफेयर एसोसिएशन की त्रैमासिक बैठक प्रधान धनीराम तंनवर की अध्यक्षता में चंदेल गेस्ट हाउस कंडा में आयोजित हुई। बैठक की जानकारी देते हुए प्रधान धनीराम तनवर ने बताया कि बैठक में जिन पेंशनर भाइयों का कुछ अरसा पहले निधन हुआ हैउनकी आत्मिक शांति के लिए 2 मिनट का मौन रख कर ईश्वर से प्रार्थना की गई।
सभी सदस्यों ने एसोसिएशन द्वारा कुछ महीने पहले भेजे गए पत्रों के जिनमें सभी पूलिस अध्यक्षों से आग्रह किया गया था कि देखने में आया है कि जो अंतिम सम्मान का आदेश पुलिस मुख्यालय द्वारा सभी जिला को भेजा गया थाऔर उस आदेश को पुलिस थाना के नोटिस बोर्ड पर या स्टैंडिंग ऑर्डर फाइल में रखने का निर्देश दिए गए थे उसकी पालना नहीं हो रही है मगर कुछ जिला के एसपी साहब द्वारा एसोसिएशन को सूचित किया गया मगर कई जिलों के एसपी सहबान ने इसे गंभीरता से ना लिया नाही एसोसिएशन को इस आदेश की पालना के बारे सूचित करना उचित नहीं समझा एसोसिएशन के साथ इस तरह के व्यवहार से ऐसा लगता है कि वह कर्मचारी व अधिकारी सोचते होंगे वह कभी भी रिटायर नहीं होंगे। सोलन जिला के एसपी साहब ने भी इसे गंभीरता से ना लिया ना ही कोई इस आदेश की पालना के बारे एसोसिएशन को सूचित करना मुनासिब नहीं समझा इस प्रकार एसोसिएशन में रोष व्याप्त है। पिछली मीटिंग में भी एसोसिएशन ने पुलिस महानिदेशक से आग्रह किया था कि पुलिस कैंटीन जो हर जिला के पुलिस लाइन में खोली गई है वहां से सामान लेने के लिए दूरदराज क्षेत्र के पेंशनर जिनमें कुछ बीमार व उम्र दराज हो चुके हैं नहीं पहुंच सकते। फौजी तर्ज पर मोबाइल कैंटीन महीने में किसी तारीख को फिक्स करके हर थाना क्षेत्र में लाए ताकि सभी पेंशनर को इसका लाभ प्राप्त हो और सिक्योरिटी जमा करने के बजाए पीपीओ नंबर पर ही सामान मिलना चाहिए।बहुत पहले एसोसिएशन द्वारा ऑनरेरी रैंक की प्रमोशन की मांग रखी थी अब आनरेरी ऐ एस आई रैंक दिया जा रहा है मगर उनको केवल ₹120 बढ़ोतरी मिलती है। इस रैंक को मिलने पर कम से कम ₹1000 बढ़ोतरी होनी चाहिए। एएसआई व एसआई को भी इसी प्रकार का अगला आनरेरी रैंक मिलना चाहिए जबकि उसकी प्रमोशन ड्यू हो तो उसके रिटायर होने से 6 महीने पहले उसे अगला रैंक मिलना चाहिए पुलिस कर्मचारियों को तेंरवे महीने का जो स्पेशल बेतन मिलता है वंह वर्तमान स्केल में मिलना चाहिए। साल 2003 के बाद के सभी कर्मचारियों को पुरानी पेंशन मिलनी चाहिए जबकि माननीय इसके हकदार बनते हैं। पुलिस कर्मचारियों को अनुबंध के आधार पर भर्ती नहीं की जानी चाहिए। पुलिस पेंशनर के साथ पुलिस थाना व चौकियों के कर्मचारियों द्वारा सम्मान पूर्वक व्यवहार करना चाहिए इसका पुलिस विभाग आदेश जारी करें। मेडिकल बिल समय पर मिलने चाहिए। साल में दो दफा पुलिस पेंशनर के साथ आईजी वेलफेयर द्वारा हेड क्वार्टर में मीटिंग रखनी चाहिए। ताकि आमने-सामने बैठकर मांगों के बारे विचार-विमर्श हो सके। एक हैरानी की बात है कि जितने भी मांगे एसोसिएशन ने माननीय मुख्यमंत्री को भेजी उसके बारे हमें सूचना मिलती है कि आपकी मांग को एडीशनल चीफ सेक्रेट्री होम को विचार हेतु भेजा गया है मगर कभी भी होम डिपार्टमेंट ने एसोसिएशन को नहीं बताया कि हमारी मांगों पर उन्होंने क्या विचार किया जिसके बारे कुछ दिन पहले एसोसिएशन ने होम डिपार्टमेंट को भी लिखा था मगर कोई जवाब नहीं आया। बैठक में प्रदेश सरकार से यह भी मांग की कि जिस तरह पंजाब सरकार ने अपने कर्मचारियों व पेंशनरों के मूल वेतन में 15 परसेंट देने की घोषणा की है। कुछ भतो को भी कैबिनेट में बहाल करने का फैसला लिया गया है। छठे वेतन आयोग को जनवरी 2016 से लागू करने का फैसला लिया है उसी प्रकार प्रदेश सरकार भी कर्मचारियों व पेंशनरों को जल्दी से यह लागू करने की घोषणा करें। जिला सिरमौर एट पांवटा साहब में भी पुलिस पैनसर यूनिट खोला गया है जिसके प्रधान एमआई खान व उनके पदाधिकारियों को बधाई दी जाती है इसी प्रकार शिमला किन्नौर में भी युनिटे खोली जानी चाहिए। बैठक में गुरुदयाल सिंह चौधरी ,श्यामलाल ठाकुर, श्यामलाल भाटिया ,जगदीश चौहान ,वेद प्रकाश ठाकुर, रतिराम शर्मा ,दीप राम ठाकुर ,राजेंद्र शर्मा, रूपराम ठाकुर ,केके शर्मा ,पतराम पवर ,लेख राम काईथ, मुनीलाल चौहान, रमेश अत्रि ,केदार ठाकुर ,पुष्पा सूद ,संतराम चंदेल ,बिना चौहान, विद्यासागर , गोपाल पवर ,शीला शर्मा आदि उपस्थित रहे।