ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज :- पांवटा साहिब एक संवेदनशील एरिया माना जाता है और मतगणना तक पुलिस नाके पर लगातार चेकिंग कर रही है, आज बहराल नाके पर पुलिस को 30 लाख रुपए नगद बरामद हुए हैँ जिन्हे आयकर विभाग के हवाले कर दिया गया है।
जानकारी देते हुए डीएसपी रमाकांत ने बताया की यातायात संबधित नियम के तहत HR-22R-0027 नंबर की गाड़ी को रोका गया जिसमें चालक मुर्सेद अली पुत्र श्री मिजानूर रहमान R/O गाँव खाएर बरी तह0 व जिला साऊथ दिनापुर बंगाल व अन्य व्यक्ति प्रदीप कुमार S/O ईश्वर सिंह R/O खरैंटी डा0 गढवाली तह0 जुलाडा जिला जींद हरियाणा निवासी थे।
इस दौरान ज़ब पुलिस चैंकिग करने लगी तो गाडी के अन्दर 2 बैग करंसी नोट से भरे बरामद हुए,जोकि तीस लाख पच्चास हजार रुपये थे ।
हालांकि ज़ब इस बारें में चालक को पूछा गया तो वह वैद्य दस्तावेज पेश न कर सके, जिन करंसी नोटो को पुलिस कब्जे में ले लिया गया है ।
वहीं डीएसपी ने बताया की इस संदर्भ मे आयकर विभाग को आगामी कार्यवाही हेतु सूचित किया जा रहा है।