ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज :- जिला लाहौल स्पीति के सिन्धवाड़ी गाँव के सिंपाही निखिल शर्मा की अकस्मात मृत्यु से लाहौल घाटी में शोक की लहर है।
23 वर्षीय निखिल शर्मा 2018 में लद्दाख स्काउट में भर्ती हुए थे और वर्तमान में लेह में तैनात थे। शनिवार सुबह तड़के उन्हें दौरा पड़ा और अस्पताल ले जाते समय उनकी मृत्यु हो गई। निखिल शर्मा थिराेट पंचायत के पूर्व प्रधान एवम सिंदवाड़ी गांव निवासी गणेश लाल जी के सुपुत्र थे। कल प्रातः 11 बजे मोहल में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।