ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धुन्दन में प्रधानाचार्य सरताज सिंह राठौर की अध्यक्षता में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर डाइट कुल्लू में आयोजित दो दिवसीय राज्य स्तरीय कला उत्सव में भाग लेकर लौटी विजयी टीम का विद्यालय परिसर में पहुंचने पर फूल मालाओं पहनाकर स्वागत व अभिनंदन किया।
विद्यालय से तीन विद्यार्थियों भास्कर कपिल ने शास्त्रीय गायन,हिमांशु मिश्रा व ईशा ठाकुर ने एकल अभिनय में जिला सोलन डाइट की तरफ से राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लिया।
जिसमें भास्कर कपिल ने शास्त्रीय गायन में प्रथम स्थान हासिल किया।हिमांशु मिश्रा व ईशा ठाकुर ने एकल अभिनय में तृतीय स्थान हासिल कर अपना व विद्यालय का नाम रोशन किया।
भास्कर कपिल का चयन शास्त्रीय संगीत में राष्ट्रीय स्तर के लिये हुआ है। यह प्रतियोगिता उड़ीसा के भुवनेश्वर में आयोजित की जाएगी। प्रधानाचार्य सरताज सिंह राठौर ने प्रवक्ता संगीत नरेंद्र कुमार,प्रवक्ता वाणिज्य विनोद कुमार,क्लर्क हेमंत कुमार व सभी प्रतिभागियों को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।प्रधानाचार्य सरताज सिंह राठौर ने राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए भी अग्रिम बधाई दी।
अपने संबोधन में पूरी लगन से इस क्षेत्र में आगे बढ़ने को प्रेरित किया।इस अवसर पर वरिष्ठ प्रवक्ता महेंद्र पाल कौंडल,नरेंद्र कपिला,अमर सिंह वर्मा,राकेश कुमार,सुरेन्द्र कुमार,नीलम शुक्ला,रेणुका,सुम,संतोष कुमारी,अनीता कौंडल,नीरज,रंजना ठाकुर,सुषमा,सुदेश कुमारी,मदन लाल शर्मा,वीना,कुलवंत,अनीता,जागृति,रेखा,मुकेश,किरण बाला,मंजू,अंजना,संतोष शर्मा,जितेंद्र कुमार सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।