दैनिक हिमाचल न्यूज ।
दाड़लाघाट:-ग्राम पंचायत दाड़लाघाट के गांव स्यार काटली,जावी में अम्बुजा सीमेंट फाउंडेशन व पशुपालन विभाग द्वारा पशु पालन शिक्षा एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।इस दौरान कार्यक्रम की अध्यक्षता पशुपालन विभाग के पशु चिकित्सा अधिकारी डा.देवराज शर्मा ने की।शिविर में अम्बुजा सीमेंट फाउंडेशन की ओर से अमृतधारा दुग्ध सोसायटी की प्रधान शांता शर्मा ने भी शिरकत की।
उन्होंने शिविर में उपस्थित 25 प्रगतिशील पशुपालकों को उन्नत विधियां अपनाकर आय बढ़ाने संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी दी।पशुओं में होने वाली बीमारियों व उनके निदान तथा सर्द ऋतु में शीत लहर के बचाव बारे भी विचार-विमर्श किया।उन्होंने थनैला रोग में दूध तथा अन्य बीमारियों में गोबर,खून पेशाब व चमड़ी की जांच की महत्ता बारे भी विस्तार से चर्चा की।उन्होंने ने गौशाला की सफाई बारे भी विस्तृत जानकारी दी और बताया कि गौशाला खुली हवादार होनी चाहिए।अम्बुजा सीमेंट फाउंडेशन व अमृतधारा दुग्ध सोसायटी की प्रधान शांता शर्मा ने पशुपालकों को विभाग की विभिन्न योजनाओं के बारे में जिनमें भेड़-बकरी पालन,मुर्गी पालन,सूअर पालन की जानकारी दी।उन्होंने टीकाकरण के बारे में फैली भ्रांतियों के बारे में बताते हुए इसके फायदों से पशुपालकों को अवगत करवाया।उन्होंने बताया कि सरकार की ओर से पशुपालकों को आर्थिक सहायता के लिए विभिन्न अनुदानित लोन दिए जा रहें हैं।उन्होंने बताया कि फ़ीड,टोका मशीन आदि अम्बुजा एफपीओ में अच्छी दरों पर उपलब्ध हैं।उन्होंने अमृतधारा दुग्ध सोसायटी के बारे में विस्तृत जानकारी दी और पशुपालकों को दवाइयां भी बांटी।इस अवसर पर पंचायत सदस्य अमरी देवी,पूर्व पंचायत सदस्य रमेश कुमार,जावी वार्ड के पूर्व पंचायत सदस्य खेमराज,जयचंद,आंगनवाड़ी कार्यकर्ता लीला देवी,आशा वर्कर रीना देवी सहित अन्य पशुपालक उपस्थित रहे।