दैनिक हिमाचल न्यूज़ ।
दाड़लाघाट:-पुलिस थाना दाड़लाघाट के अंतर्गत एक अवैध शराब का मामला दर्ज हुआ है।जानकारी के अनुसार रमेश कुमार पुत्र हाथीराम गांव रौड़ी (दाड़लाघाट) में एक ढाबा चलाता है।
एसएचओ दाड़लाघाट जीत सिंह तथा उनकी टीम ने एक छापे के दौरान उसके ढाबे से 9 देसी शराब की बोतलें बरामद की।पुलिस ने उसके विरोध आबकारी अधिनियम की धारा 39(1) के अधीन अभियोग दर्ज कर लिया है।डीएसपी दाड़लाघाट प्रताप सिंह ठाकुर ने मामले की पुष्टि की है।