ब्युरो,दैनिक हिमाचल न्यूज :- नेशनल पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल धुंधन में बाल दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य भीमा वर्मा ने बच्चों को प्रार्थना सभा में बाल दिवस के ऊपर जानकारी दी। उसके बाद बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
नर्सरी क्लास से लेकर 12वीं कक्षा तक के बच्चों ने अलग-अलग तरह के कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
जिसमें एकल गायन, ग्रुप सोंग ,सोलो सोंग ,भाषण ,ग्रुप डांस ,नॉटी, चम्मच दौड़ ,एकांकी आदि बहुत से कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस अवसर पर एनसीसी और एनएसएस स्वयंसेवकों ने भी अपनी भागीदारी दर्ज की। एनएसएस और एनसीसी वॉलिंटियर्स ने अपने भाषणों द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित सभी को पंडित जवाहरलाल नेहरू के जीवन कथा से अवगत करवाया। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य भीमा वर्मा ने सभी बच्चों को बाल दिवस की शुभकामनाएं दी तथा पंडित नेहरू के आदर्शों पर चलने की बात कही।