ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज :- उपमंडल अर्की के अंतर्गत नेशनल पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल धुंधन में सात दिवसीय एनएसएस शिविर का हुआ समापन आज हो गया। समापन समारोह के मुख्यातिथि रिटायर्ड एसएचओ राम कृष्ण शर्मा रहे। इस दौरान मुख्यातिथि को प्रधानाचार्य भीमा वर्मा और मैनेजमेंट कमेटी के सदस्य वी आर वर्मा ने शॉल और टोपी पहनाकर कर सम्मानित किया। साथ ही एनएसएस प्रभारी सत्या देवी, पूनम और उमा ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
इस शिविर का आयोजन 5 नवंबर से 11 नवंबर तक किया गया। शिविर के दौरान बच्चों ने गोद लिए गांव और आसपास के सभी सार्वजनिक क्षेत्रों की साफ सफाई की। मुख्य अतिथि ने बच्चों को समापन समारोह पर उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी, और अपने अनुभवों से बच्चों को अवगत करवाया साथ ही भविष्य बनाने के लिए कुछ उपयोगी बातें कहीं।
उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से बच्चों में सामाजिक भावना का विकास होता है। इसके उपरांत मैनेजमेंट कमेटी के सदस्य बीआर वर्मा ने मुख्य अतिथि का धन्यवाद किया। इस अवसर पर स्कूल के 11वीं कक्षा के बच्चों के साथ-साथ एनएसएस वॉलिंटियर्स, पीटीए प्रधान, पीटीए सदस्य, सभी अध्यापक और अन्य कर्मचारी वर्ग उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि ने बच्चों को अपनी ओर से पारितोषिक देकर सम्मानित किया।