ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-(दाड़लाघाट) सोलन जिला की दी मांगल लैंड लूजर सोसाइटी एवं प्रभावित सहकारी सभा में सार्वजनिक दस्तावेजों व रिकॉर्ड के साथ छेड़छाड़ करने को लेकर मामला प्रकाश में आया है।पुलिस ने शिकायतकर्ता की शिकायत के आधार पर थाना बागा में मामला दर्ज किया है।पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।जानकारी के अनुसार कैलाश सुपुत्र परस राम निवासी भराड़ीघाट ने पुलिस को दी मांगल लैंड लूजर सोसाइटी के सदस्य व सोसाइटी निरीक्षक के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है।शिकायतकर्ता ने अपनी शिकायत में कहा है कि सभा निरीक्षक ने कुछ लोगों के साथ मिलकर सावर्जनिक दस्तावेजों व रिकॉर्ड के साथ छेड़छाड़ की है।पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए आईपीसी की धारा 465,468,474 के तहत एफआईआर दर्ज हुई है।मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी दाड़लाघाट संदीप शर्मा ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।