दैनिक हिमाचल न्यूज़,ब्यूरो ।
अर्की,केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकारें महंगाई पर लगाम लगाने में नाकाम रहीं हैं वहीं बेरोजगारी भी अपनी चरम सीमा पर है ! प्रदेश कांग्रेस महासचिव संजय अवस्थी ने कहा कि गैस सिलेंडर के दाम बढ़ाने का निर्णय निंदनीय है तथा इस जनविरोधी निर्णय को सरकार को तुरंत वापिस लेना चाहिए ! उनका कहना था कि विश्व बाजार में कच्चे तेल व गैस के दाम कम हुए हैं जबकि केंद्र सरकार द्वारा डीजल,गैस व पैट्रोल के दाम लगातार बढ़ाए जा रहे हैं !
उन्होने कहा कि केंद्र सरकार एक ओर तो किसानों की आय बढ़ाने में असमर्थ रही है वहीं दूसरी ओर किसानों को अपनी मांगें मनवाने के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है ! अवस्थी ने कहा कि कर्मचारियों को नए वेतन आयोग से वंचित रखा जा रहा है ! उनका कहना था कि कोरोना महामारी के कारण आम लोगों की आय में कमी आई है ! तथा ऐसे समय में रसोई गैस सहित अन्य आवश्यक वस्तुओं के दामों में बढ़ोतरी करना आम लोगों को अर्थिक बोझ से दबाना है ! उन्होने सरकार से मांग की है कि पैटृोल व डीजल को तुरंत जीएसटी के दायरे में लाया जाए ताकि इन अति आवश्यक वस्तुओं के दाम कम हो सकें तथा आम जनता को राहत मिल सके !