दैनिक हिमाचल न्यूज़,ब्यूरो ।
अर्की, पुलिस थाना अर्की में अवैध देसी शराब रखने का मामला दर्ज किया है ! पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार अर्की थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ बलेरा जयनगर कीे ओर गश्त पर थे ! जब वे टीम सहित गांव किशनपुर पहुंचे तो उन्हें गुप्त सूचना मिली कि कोमल चंद पुत्र शंकरलाल निवासी गांव किशनपुर डा.बलेरा अपने मकान व पुराने शौचालय में अवैध शराब रखकर बेचता है !
सूचना के आधार पर कोमल चंद के मकान के साथ बने शौचालय व बाथरूम की तलाशी ली गई तो बाथरूम के अंदर प्लास्टिक के थैले में एक गत्ते की पेटी में रखी नौ संतरा मार्का देसी शराब बरामद की गई ! डीएसपी प्रताप सिंह ने पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है !