दैनिक हिमाचल न्यूज़,ब्यूरो ।
अर्की,ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अर्की की मासिक बैठक मंडल अध्यक्ष रूपसिंह ठाकुर की अध्यक्षता में पार्टी कार्यालय अर्की में संपन्न हुई । बैठक की शुरुआत में कांग्रेस पार्टी की सिपाही रही भूमती पंचायत की पूर्व प्रधान व पूर्व बीडीसी सदस्य कांता वर्धन के आकस्मिक निधन पर सभी कार्यकर्ताओं द्वारा शोक प्रकट कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई । इसके उपरांत बैठक में सभी कार्यकर्ताओं ने अर्की विधानसभा क्षेत्र में होने वाले उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार की जीत सुनिश्चित करने को लेकर रणनीति तैयार की।
बैठक के दौरान मंडल अध्यक्ष रूप सिंह ठाकुर ने कहा कि अर्की विधानसभा क्षेत्र की सभी पंचायतों को 6 जोनों में विभाजित किया जाएगा जिसमें डूमैहर जोन, दाडला जोन, धुंदन जोन ,जयनगर जोन ,दिगल जोन, व कुनिहार जोन मुख्य है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस जल्दी ही पूर्व मुख्यमंत्री व वर्तमान में अर्की के विधायक रहे स्वर्गीय वीरभद्र सिंह द्वारा किए गए कार्यों की पत्रिका लोगों के बीच में लाई जाएगी। भाजपा को घेरते हुए मंडल अध्यक्ष ने कहा कि हाल ही में प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा अर्की जनसभा के दौरान जो घोषणाएं की गई उनमें से किसी भी घोषणा को कैबिनेट में मंजूरी नहीं दी गई जबकि इसके विपरित अन्य जिलों की घोषणा को कैबिनेट में स्वीकृत किया गया, जो कि अर्की की जनता के साथ एक बहुत बड़ा अन्याय व धोखा है । रुप सिंह ठाकुर ने कहा कि अर्की की जनता विधानसभा उपचुनाव में इसका जवाब देगी।
बैठक में मुख्य तौर पर कांशी राम शर्मा, अनुज गुप्ता, धर्मपाल गर्ग, वेद ठाकुर, जीतराम ठाकुर, भीम सिंह, अशोक भारद्वाज, राकेश ठाकुर, रामस्वरूप शास्त्री,सीमा शर्मा, धर्मपाल कश्यप, गौरव, ललित मोहन ठाकुर, विनोद ठाकुर, किशोरी लाल शास्त्री, नीलम कुमार भारद्वाज, रुचिका गुप्ता, शैलेंद्र कुमार, सुनील कुमार, जाहिद, भागीरथ ठाकुर, यशपाल, दुर्गादत्त, सुमित शर्मा, नागेश कुमार, नरेश कुमार, जय सिंह कौशल, रवीश कौशल, श्याम लाल शर्मा, लक्ष्मण चौहान, हरीश भारद्वाज, ओम प्रकाश, धनीराम तंवर, दयाल सिंह कंवर, देवेंद्र ठाकुर, आदि लोग मौजूद रहे।