दैनिक हिमाचल न्यूज़,ब्यूरो ।
अर्की,युवा कांग्रेस अर्की ने आज राष्ट्रीय मुद्रीकरण पाईपलाइन को लेकर अध्यक्ष अशोक भारद्वाज की अध्यक्षता में एसडीएम अर्की के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा ।
अशोक भारद्वाज ने कहा मोदी सरकार देश को बेचने का काम कर रही है । उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय मुद्रीकरण पाईपलाईन कुछ नहीं बल्कि देश को बेचने का जरिया है । उन्होंने कहा कि जनता के खून पसीने की कमाई से बनी सरकारी सम्पतियों को मोदी सरकार अपने चार-पांच पूंजीपति मित्रों को सौंपना चाहती है ।भारद्वाज ने कहा कि राहुल गांधी ने भी प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से लोगों को बताया है कि जैसे जैसे सरकार निजी हाथों में सरकारी सम्पतियों को बेचेगी,उससे युवाओं के रोजगार के अवसर समाप्त होते चले जायेंगे । उन्होंने कहा कि अभी तक सार्वजनिक क्षेत्र निष्पक्ष था,इसमें किसी का एकाधिकार नहीं था । युवाओं को संवैधानिक प्रावधानों के अनुरूप रोजगार के अवसर मिलते थे । उन्होंने कहा कि सरकार के द्वारा जो ये तुगलकी फरमान आया है उसका हिमाचल यूथ कांग्रेस पुरजोर विरोध करती है । जिसको लेकर उन्होंने आज एसडीएम के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा है । इस मौके पर उनके साथ भीम सिंह ठाकुर,जाहिद,भागीरथ, सुनील,यशपाल,जोगेन्द्र,हेमंत,नागेश,कृष्ण व पवन शर्मा सहित अन्य मौजूद रहे ।