दैनिक हिमाचल न्यूज़,ब्यूरो/दाड़लाघाट
दुर्गाघाटी मंदिर शालाघाट के समीप देवभूमि क्षत्रिय संगठन व देवभूमि सवर्ण मोर्चा की बैठक क्षत्रिय संगठन के अध्यक्ष रूमित सिंह ठाकुर व देवभूमि सवर्ण मोर्चा के प्रदेश सचिव जयदेव सिंह ठाकुर की अध्यक्षता में हुई।बैठक में अर्की के विभिन्न क्षेत्रों से आए युवाओं,बुजर्गो ने भाग लिया।इस दौरान बैठक में सरकार व नेताओं के दोहरे रवैये के कारण सवर्ण समाज के साथ हो रही अनदेखी पर नाराजगी जताते हुए प्रदेश में चल रही सवर्ण आयोग गठन की मुहिम से अवगत करवाया गया।बैठक में निर्णय लिया गया कि साथ हर गांव,हर पंचायत में संगठन की कार्यकारिणी गठित की जाए।सवर्ण विरोधी नीतियों से नाराज सवर्ण समाज के नेताओं व सरकारों का विरोध व बहिष्कार की भी चेतावनी दी गई।इस मौके पर सर्वसम्मति से ग्राम पंचायत मांगू में पंचायत स्तर की कार्यकारणी की घोषणा भी की गई।इस कार्यकारिणी में अध्य्क्ष रत्न सिंह भट्टी,उपाध्यक्ष खेमराज ठाकुर व राजीव भट्टी को बनाया गया।सचिव नरेश ठाकुर,सह सचिव चमन कुमार भट्टी व ललित शर्मा-लीतू,कोषाध्यक्ष श्यामलाल ठाकुर व रामलाल ठाकुर,मीडिया प्रभारी सुरेश शर्मा,श्याम जबकि कार्यकारणी सदस्य शंकर ठाकुर,शंकर लाल,बाबूराम शर्मा,रमेश शर्मा,कृष्णचन्द,ललित शर्मा को बनाया गया।वही प्रवक्ता (जिला सोलन) के पद पर पवन कुमार भट्टी को बनाया व मुख्य प्रदेश सलाहकार मेहर सिंह ठाकुर को चुना गया।