कनस्वाला गांव के ऐतिहासिक तथा रमणीक स्थल पनिहार में श्रीमद्भागवत कथा का हुआ समापन।

दैनिक हिमाचल न्यूज़,ब्यूरो/दाड़लाघाट

ग्राम पंचायत पारनू के कनस्वाला गांव के ऐतिहासिक तथा रमणीक स्थल पनिहार में 7 दिनों से चल रही श्रीमद्भागवत कथा का समापन हुआ।गांव के निवासी रुकमणी तथा छांगाराम द्वारा करवाए गए और 26 अगस्त से चले इस अनुष्ठान में आचार्य भगतराम नड्डा के मुखारविंद से श्रीमद् भागवत के भक्तिमय तथा संगीत मय अनेक कथानकों की रसधारा बहती रही और पंडाल में बैठे सभी श्रद्धालुओं की धार्मिक जिज्ञासा को शांत करती रही।आचार्य भगतराम नड्डा ने व्यास की गद्दी को सुशोभित करते हुए इन दिनों में भगवान का गुणगान करते हुए अनेक प्रेरक प्रसंगों द्वारा श्रोताओं को समाज में पनप रही अनेक विसंगतियों से सचेत किया तथा इन विसंगतियों से बचने के उपाय भी सुझाए।आचार्य भक्त राम नड्डा ने बीच-बीच में कोविड-19 के खतरों से भी श्रोताओं को सचेत किया और उन्हें मास्क पहनकर ही पंडाल में आने को बाध्य किया।इस कथा का श्रवण करने स्थानीय लोगों के अतिरिक्त संजय अवस्थी,रतन सिंह पाल,गोविंदराम शर्मा इत्यादि नेता भी विशेष रूप से पधारे और आचार्य जी से आशीर्वाद प्राप्त किया।छांगाराम तथा उनके परिवार ने कोविड-19 नियमों का पालन करते हुए भंडारे का आयोजन भी किया।

LIC

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page