ब्यूरो//दैनिक हिमाचल न्यूज :- राजकीय महाविद्यालय अर्की में स्वीप के अंतर्गत आज मतदाता जागरूकता एवं लोकतंत्र में निर्वाचन का महत्व पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में कॉलेज के छात्र छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
प्रतियोगिता में बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा नेहा प्रथम स्थान पर रही। बीए तृतीय वर्ष की छात्रा तनुजा द्वितीय स्थान व बीए प्रथम वर्ष की छात्रा मनीषा ने तृतीय स्थान हासिल किया।
।वहीं इस मौके पर सभी प्रतिभागियों को प्रोत्साहन पुरस्कार प्रदान किया गया। इस कार्यक्रम में अर्की विधान सभा क्षेत्र के स्वीप के नोडल अधिकारी डॉ हेमराज, सहायक नोडल अधिकारी प्रोफेसर पुनीत ठाकुर तथा कॉलेज के निर्वाचन साक्षरता क्लब के कोऑर्डिनेटर प्रोफेसर रविराम तथा प्रोफेसर डॉ हेतराम, डॉक्टर सुशील कुमार एवं डॉ अनुज शर्मा भी उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम के द्वारा विद्यार्थियों द्वारा युवाओं एवं आम लोगों को निर्वाचन के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया गया।