ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-(दाड़लाघाट) हिंदू धर्म के अनुसार किसी भी व्यक्ति के देहावसान होने पर उसका अंतिम संस्कार किया जाता है और अंतिम संस्कार में लकड़ियां काफी महत्वपूर्ण होती है।ऐसे में जिला सोलन की पंचायत दाड़लाघाट के 75 वर्षीय एक शख्स समाजसेवी बाबू मोहन सिंह ठाकुर पिछले कई वर्षों से श्मशान घाट में लकड़ियां उपलब्ध करवाकर मानवता की मिसाल पेश कर रहे है।यह एक ऐसी शख्सियत है जो हमेशा समाज के प्रति कुछ न कुछ करते हुए व्यस्त जिंदगी में समाज में कहीं भी किसी के घर में खुशी के पल हो या दुख भरा वातावरण हो बाबू मोहन सिंह ठाकुर उनके दुःख-सुख में कुछ न कुछ सहायता करते हुए ही हमेशा शरीक होते हैं।दाड़ला क्षेत्र का कोई भी मंदिर चाहे उसका जीर्णोद्धार हो या नवनिर्माण हो इस प्रकार के हर नेक कार्य में इनका सहयोग हमेशा रहता है।उनका एक महान् पुण्य का कार्य है कि किसी के घर में जब भी कोई अनहोनी होती है तो श्मशान घाट पर आज के युग में सबसे बड़ी दिक्कत लकड़ियों की होती है।बाबू मोहन सिंह ठाकुर ने अपने पैसे खर्च कर वहां पर लकड़ी की ऐसी व्यवस्था बना रखी है कि लोगों को कोई भी असुविधा नहीं होती।वे इस महान् कार्य को करने के लिए स्वयं शिमला या किसी अन्य स्थान से लकड़ी लाते हैं और अंतिम संस्कार के लिए सदैव श्मशान घाट के भंडार में लकड़ी उपलब्ध रखते हैं फिर यदि कोई संपन्न व्यक्ति उसका मूल्य दे दे तो भी ठीक,यदि किसी गरीब के पास कोई गुंजाइश न हो तो वह परोपकार में मुफ्त ही लकड़ी की व्यवस्था कर देते हैं इस कार्य को वह कई वर्षों से अंजाम देते आ रहे हैं इस महान कार्य हेतु लोग उनकी भूरी भूरी प्रशंसा करते हैं और इन्हें साधुवाद देते हैं।हाल ही में दशहरा उत्सव 2022 में ग्राम पंचायत व मेला कमेटी दाड़लाघाट ने समाज मे सराहनीय एवं पुनीत करने के लिए बाबू मोहन सिंह ठाकुर को सम्मानित किया।जबकि,दाड़लाघाट की कोई ऐसी धार्मिक,सांस्कृतिक अथवा सामाजिक गतिविधि नहीं होगी,जिसमें इनका सहयोग न रहा हो।स्यार मंदिर निर्माण,जालपा मंदिर, शिव-मठ निर्माण,स्कूल भवन सहित शमशान घाट में इनका प्रमुख सहयोग रहा है।ये अनेक धार्मिक समितियों के अध्यक्ष व सदस्य के रुप में अपनी सेवा देते आ रहे हैं। किसी भी प्रकार की राजनीतिक मानसिकता से ऊपर उठकर सब की भलाई की सोच रखने वाले मिलनसार,मृदुभाषी एवं हंसमुख स्वभाव के मोहन सिंह ठाकुर वर्तमान समय में अर्की ब्लॉक-कांग्रेस कमेटी” के उपाध्यक्ष,दशहरा उत्सव समिति दाड़ला के उपाध्यक्ष व अन्य सामाजिक संगठनों व कमेटियो में अपना सहयोग दे रहे है।