ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज :- हिमाचल प्रदेश पेंशनर्ज फेडरेशन खण्ड अर्की की मासिक बैठक अर्की के सामुदायिक भवन में आयोजित की गई ।जिसकी अध्यक्षता खण्ड प्रधान मदन लाल गर्ग ने की । वहीं इस मौके पर जिला प्रधान जयनन्द शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे ।बैठक की जानकारी देते हुए प्रेस सचिव रोशन लाल वर्मा ने बताया कि सर्व प्रथम दिवगंत सदस्यों दिनेश गुप्ता व नरेन्द्र गुप्ता की अचानक हुए देहांत पर दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई व उनके परिवार से प्रति संवेदनाएं प्रकट की।
इस मौके पर सभी ने कहा कि जो पेंशनर्ज 2015 के बाद सेवा से निवृत हुए है उनकी ग्रेजुएटी और केमोटेशन की राशि को एक मुश्त में ही भुगतान किया जाए । जो अभी बकाया राशि नए स्केल की मिली है उसकी भी जानकारी दी जाए की कितनी किश्तों में यह मिलेगी और कितनी बाकी है । बैठक में जगदीश शर्मा ,गोपाल गुप्ता ,दुर्गा राम ,मदन शर्मा,श्याम डोगरा ,सूरत राम पाल,श्याम लाल पाल,दौलत राम ठाकुर,रमेश वर्मा ,नरदेव शर्मा,दिनेश शर्मा,लेख राम ,सन्त राम ,लेख राम पाल ,रत्न सिंह कंवर व सुरेंद्र त्यागी सहित अन्य सदस्यों ने भाग लिया ।