दैनिक हिमाचल न्यूज़,ब्यूरो ।
दाड़लाघाट,ग्राम पंचायत पारनु के गांव कंसवाला में आज एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमें मुख्यतिथि प्रदेश कांग्रेस सचिव राजेंद्र ठाकुर व विशेष अतिथि ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अर्की के अध्यक्ष रूप सिंह ठाकुर ने शिरकत की । इस मौके पर स्थानीय लोगों ने उनका फूल मालाओं के साथ भव्य स्वागत किया । इस अवसर पर स्थानीय लोगों ने राजेंद्र ठाकुर द्वारा विकास कार्यो के स्वीकृत चार लाख की राशि को लेकर धन्यवाद किया । राजेंद्र ठाकुर ने कहा कि नेताओं को राजनीति से ऊपर उठकर लोगों की समस्याओं का हल करना चाहिए व विकास कार्यो को तेजी प्रदान करनी चाहिए । उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री व विधायक स्वर्गीय वीरभद्र सिंह ने सभी पंचायतों का सम्मान विकास करवाया है । उन्होंने कभी भी विकास कार्यों को लेकर धन की कमी आड़े आने नही दी । ठाकुर ने कहा वह भी हमेशा से ही विकास कार्य करवाने को प्राथमिकता देते है ताकि लोगों को सुविधा मिल सके ।
इसके उपरांत राजेंद्र ठाकुर ग्राम पंचायत सन्याडी मोड़ के गांव पनसोड़ा में आयोजित श्रीकृष्ण जन्माष्ठमी कार्यक्रम में उपस्थित हुए । इस मौके पर उनके साथ अर्की ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रुप सिंह ठाकुर ,पंचायत समिति कुनिहार की अध्यक्षा सोमा कोंडल,अर्की कांग्रेस महासचिव वेद ठाकुर, कुनिहार पंचायत प्रधान राकेश ठाकुर, पूर्व प्रधान सन्याडी मोड जीत राम ठाकुर, नव गांव पंचायत के प्रधान कृष्णदेव,उप प्रधान दावटी पंचायत हिरा सिंह कौंडल बीडीसी सदस्य पारनु बलवंत सिंह, दयाल सिंह कंवर,कृष्ण ठाकुर,राजेश ठाकुर सुधार सभा के प्रधान नरेश ठाकुर व सभी सदस्य, महिला मंडल प्रधान प्रेम लता ठाकुर व सभी सदस्य, वार्ड सदस्य,वंदना ठाकुर सहित अन्य लोग मौजूद रहे ।