ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-(दाड़लाघाट) दाड़लाघाट पुलिस ने गश्त के दौरान एक गाड़ी में सवार तीन व्यक्तियों के पास 161 ग्राम अफीम बरामद की है।आरोपियों के पास से पुलिस को नकदी भी बरामद हुई है।
पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर छानबीन शुरू कर दी है।मिली जानकारी के अनुसार पुलिस दल भराड़ीघाट के पास गश्त पर थी।पुलिस वाहनों की चेकिंग कर रही थी।उसी समय बिलासपुर की तरफ से एक गाड़ी एचपी-52ए-8150 आई,पुलिस को देखकर एक दम रुक गई व गाड़ी पीछे करने लगे जो गाड़ी को पीछे करते हुए गाड़ी एकदम से बंद हो गयी।
शक के आधार पर पुलिस ने गाड़ी में तलाशी के दौरान उसमें 161 ग्राम अफीम के अलावा 144,100 रुपये की नकदी बरामद हुई।पुलिस ने नशे की सामग्री और नकदी को कब्जे में लेकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपियों की पहचान धर्म सिंह गांव नौणी (दाड़लाघाट),खूब राम गांव घालिगंचा जिला कुल्लू व चमन लाल गांव बड़ाल (पारनु) के रूप में हुई।पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है।मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी दाड़लाघाट प्रताप सिंह ठाकुर ने बताया कि उक्त आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।व्यक्ति नशे का सामान कहां से लाया और कहा ले जा रहा था इसकी पूछताछ की जा रही है।