ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-(दाड़लाघाट) पुलिस थाना दाडलाघाट में गाली गलौज व मारपीट करने का मामला दर्ज हुआ है।पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
जानकारी के अनुसार दीपक कुमार पुत्र स्व मनसा राम गांव बडोग (सेवडा चण्डी) ने पुलिस को दिए शिकायत पत्र में कहा कि 29 अगस्त को जब दाडला में एमएलएल सोसाईटी के दफ्तर में सदस्य बनने की फाईल वापिस लेने गया था तो परस राम ने बाहर आते हुए इसका रास्ता रोका तथा इसके साथ मारपीट की और इसे गाली-गलौच की व जान से मारने की धमकी दी,इसके साथ परस राम,जयदेव,पवन,रिंकु, सोसाईटी के बाबु आदि ने भी मारपीट की।जयदेव और परसराम ने इसे जान से मारने की कोशिश की।जिसे लेकर मामला दर्ज किया गया है।मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी दाड़लाघाट प्रताप सिंह ठाकुर ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।