दैनिक हिमाचल न्यूज़,दाड़लाघाट/ब्यूरो
पुलिस थाना दाड़लाघाट में एक ऐसा मामला सामने आया है,जिसे सुनकर मानवता का सिर शर्म से झुक जाता है।कई बार मनुष्य जाने अनजाने में नैतिकता की सारी हदें पार करके ऐसा कृत्य कर बैठता है जिसे सुनकर सारी मनुष्यता आत्मग्लानि महसूस करने लग जाती है।पुलिस थाना दाड़लाघाट में ग्राम पंचायत नवगांव के डौंरु गांव के जगदीश चंद्र पुत्र दयाराम ने एक शिकायत दर्ज करवाई है कि रात को करीब 12:30 बजे इसे अपनी गौशाला के पास गाय के बोलने की आवाज सुनाई दी जब वहां गौशाला के पास गया तो उसने देखा कि उसके भाई की गौशाला का दरवाजा खुला था जब गौशाला के अंदर जाकर देखा तो उसने पाया की एक व्यक्ति गांव देवथल गाय के साथ कुकृत्य (दुष्कर्म) कर रहा था।पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए आईपीसी की धारा 377 के अधीन मामला दर्ज किया है।डीएसपी दाड़लाघाट प्रताप सिंह ठाकुर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आगामी छानबीन शुरू कर दी गई है।