दैनिक हिमाचल न्यूज़,दाड़लाघाट/ब्यूरो
भारतीय किसान संघ खंड कुनिहार की संगठनात्मक बैठक जिला अध्यक्ष प्रेम दत्त शर्मा की अध्यक्षता में दाड़लाघाट में संपन्न हुई।इस दौरान निर्वाचन अधिकारी जय सिंह ठाकुर प्रांत प्रचारक प्रमुख उपस्थित रहे।इसमें कुनिहार खंड की विभिन्न ग्राम समितियों के कार्यकर्ताओं,किसान बंधुओं ने भाग लिया।नवगठित कार्यकारिणी के लिए दाड़लाघाट से नरेश कुमार शर्मा को अध्यक्ष,सेवड़ा चंडी से कृष्ण लाल शर्मा को उपाध्यक्ष,वहीं मंत्री पद के लिए पजीणा से किशोर चंद ठाकुर व सहमत मंत्री पद के लिए गवाह से नीमचंद को सर्वसम्मति से निर्वाचित किया गया।वही महिला प्रमुख पजीणा से सुमन ठाकुर,धुंधन से रतन बट्टू को जैविक प्रमुख,हेमराज ठाकुर को प्रचार प्रमुख और रमेश कुमार को युवा प्रमुख का पदभार सौंपा गया।गठन के पश्चात नवनिर्वाचित अध्यक्ष नरेश कुमार शर्मा ने कहा कि भारतीय किसान संघ किसानों के हितों की रक्षा के लिए सदैव तत्पर रहेगा।हमारी प्रमुख मांग किसानों को उपज की लागत आधारित लाभकारी मूल्य प्राप्त हो इसके लिए संघर्ष के लिए भी हम सदैव तत्पर रहेंगे।इस अवसर पर रतन बट्टू,श्याम सिंह चौधरी,जगदीश्वर शुक्ला,ओम प्रकाश शर्मा,राकेश गौतम आदि उपस्थित रहे।