ब्यूरो//दैनिक हिमाचल न्यूज़:- अर्की,पुलिस थाना अर्की से तार चोरी के मामले में पकड़ा गया आरोपी वीरवार को फरार हो गया था,जिसे आज अर्की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है । जानकारी के अनुसार खैरघाटी स्थित कालर निवासी सत प्रकाश को आज अरकी पुलिस ने करीब 12 बजे पौघाटी-सरोन-सांगली सड़क मार्ग पर देलग के समीप धर दबोचा ।

डीएसपी दाड़लाघाट प्रताप सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि फरार आरोपी को पकड़ लिया गया और इसे कल कोर्ट में पेश किया जाएगा ।
