ब्युरो,दैनिक हिमाचल न्यूज :- श्रीखंड यात्रा से लौट रहे एक श्रद्धालुओं की वाहन पर पत्थर गिरने से मौत हो गई है। जबकि 3 लोग जख्मी हो गए हैं।
घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद रामपुर के खनेरी अस्पताल रेफर किया गया है। पुलिस के अनुसार बीती रात करीब 10:00 बजे 4 श्रद्धालु श्रीखंड यात्रा पूरी कर जाओ नामक स्थान पैदल पहुंचे वहां से अपने वाहन में वापिस जा रहे थे तो जाओ से करीब 1 किलोमीटर आगे जाकर भारी बारिश के कारण गाड़ी पर पत्थर गिरने से यह हादसा हुआ है ।पुलिस के अनुसार वाहन संख्या HP64-8807 मालिक दीपक जो श्री खण्ड यात्रा के लिए निकले थे तथा दिनांक 14.7.22 को यात्रा से वापिस जा रहे थे तो जाओ से करीब 1 कि0मी0 नीचे वागीपुल की तरफ पहुँचे तो भारी वर्षा होने के कारण अचानक लैड सलाईड हुआ तो इनकी गाडी के ऊपर पत्थर आये तथा वहां से गुजरते हुए लोगों ने इनकी स्थिति देखी तो तुरन्त ही पुलिस मौका पर पुहँची तथा इनका रैसक्यू किया व वागीपुल से निरमण्ड अस्पताल के लिए भेजा गया यह हादसा रात करीब 10.00 बजे के आसपास का है । हादसा भारी वारिश से भुस्खल होने के कारण हुआ है ।
हादसे में एक व्यक्ति जिसका नाम देवानद पुत्र ओम प्रकाश गांव खिलजाफली डा0 कुमारहट्टी तह0 व जिला सोलन उम्र 31 साल को व्राड डैड घोषित किया है। तथा अन्य तीन व्यक्तियो मे से संजीब कुमार पुत्र साध राम गांव डा0 धर्मपुर तह0 कसौली जिला सोलन हि0प्र0 व उम्र 34 साल, अन्य दो घायलों दिपक कुमार पुत्र मिरकी राम गांव वशोलू खुर्द डा0 धर्मपुर तह0 कसौली जिला सोलन व उम्र 36 साल व अक्षय कुमार पुत्र प्रेम पाल हंस गांव व डा0 धर्मपुर तह0 कसौली जिला सोलन उम्र 27 साल है तीनों धायलों को MGMSC खनेरी रामपुर उपचार हेतू रैफर किया गया है।