ब्यूरो//दैनिक हिमाचल न्यूज़:- अर्की,डीएस क्रिएशंज म्यूजिक कम्पनी की वीडियो एलबम पंकज आर्य द किंग का विमोचन मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने किया । गौतम एंटरटेनमेंट के चेयरमैन व इस म्यूजिक एलबम के डायरेक्टर जगत गौतम ने अर्की में आयोजित पत्रकारवार्ता के दौरान पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि इस सोलो एलबम में चंडीगढ़ के पंकज आर्य ने अभिनय किया है । इसके साथ पंकज ने इस एलबम में अपनी आवाज दी है जबकि गीत के बोल व धुन भी उन्होंने स्वयं ही बनाई है ।

जगत गौतम ने बताया कि इस एलबम को अभी तक 10 लाख से ऊपर लाइक्स मिल चुके हैं । उन्होंने बताया कि इस एलबम की शूटिंग चंडीगढ़ व हिमाचल में की गई है । जगत गौतम ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का धन्यवाद किया है ! साथ ही धमाका रिकार्डस म्युजिक कंपनी के मालिक पारस मेहता का भी आभार प्रकट किया है जिन्होने इस एलबम को प्रमोट किया ! जगत ने बताया कि भविष्य में उनकी कंपनी गौतम ऐंटरटेनमैंट,धमाका रिकार्डस व डीएस ऐंटरटेनमैंट के साथ मिल कर हिंदी के साथ साथ पंजाबी व पहाड़ी एलबम बनाने जा रही है जिसमें अर्की क्षेत्र के साथ साथ प्रदेश की अन्य प्रतिभाओं को अवसर दिया जाएगा ।


