ब्यूरो//दैनिक हिमाचल न्यूज़:- दाड़लाघाट, अर्की क्षेत्र के भराड़ीघाट के रहने वाले दो युवकों को शुक्रवार को शराब पीना उस समय मंहगा पड़ गया, जब दोनों युवकों को नशे की हालात में पकड़कर थाने ले गई । जानकारी के मुताबिक पुलिस थाना दाड़लाघाट में सूचना मिली कि कुछ लोग शराब पीकर,शोर शराबा व हुड़दंग कर रहे है। जिस पर थाना दाड़ला के एसएचओ जीत सिंह ने एएसआई कुलदीप कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित की।
जिसमें मुख्य आरक्षी वीरेंद्र,आरक्षी अरुण कुमार,रूपलाल, राकेश कुमार शामिल रहे। सूचना मिलते ही टीम मौके पर भराड़ीघाट पहुंची। जहाँ पर एएसआई कुलदीप कुमार की टीम ने जांच पड़ताल पर पाया कि दो व्यक्ति भराड़ीघाट में हुड़दंग करके कहीं छुप गए हैं। उक्त गठित टीम ने एएसआई कुलदीप कुमार के नेतृत्व में तुरंत कार्यवाही करते हुए 2 घण्टों के भीतर दो व्यक्तियों को नशे की हालत में ढूंढ निकाला जिन्हें हिरासत में ले लिया गया। एसएचओ जीत सिंह ने बताया कि दोनों व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया गया है व दोनों व्यक्तियों का अर्की अस्तपाल में मेडिकल करवाकर शुक्रवार को अदालत में पेश किया गया। डीएसपी दाड़लाघाट प्रताप सिंह ठाकुर ने मामले की पुष्टि की है।